नूंह में पिछले 19 दिनों से हड़ताल पर बैठे एनएचएम के कर्मचारियों ने आज शहर के बाजार में कटोरा लेकर भीख मांगी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 19 दिनों से एनएचएम के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने आज नूंह शहर के मुख्य बाजारों में भीख मांगने का काम किया तथा सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी भी की गई। एनएचएम के कर्मचारियों ने हाथों में कटोरा लेकर दुकान दुकान जाकर लोगों से भीख मांगी और लोगों को बताया कि सरकार के द्वारा खिलाफ वह पिछले 18 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं और आज उन्होंने शहर के मुख्य बाजारों में भीख मांग कर सरकार को जगाने का काम किया है ताकि सरकार जाग कर उनकी मांगों को पूरा करें। एनएचएम के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती तब तक कर्मचारी इसी प्रकार धरने पर बैठे रहेंगे।
लोगों से भीख मांग रहे एचएम के कर्मचारियों ने कहा कि आज हड़ताल का 19 वां दिन है आज पूरे प्रदेश के कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि आज लोगों के सामने भीख मांगने कर सरकार को चेताने का काम करेंगे लेकिन गूंगी भरी सरकार कर्मचारियों की आवाज सुनने के लिए तैयार नहीं है।अरशद , अनुपमा शर्मा, ज्योति कुमारी ने कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में प्रदेश कार्यकारिणी के जो आदेश होंगे उन आदेशों के पालन करते हुए आगे के लिए कर्मचारी तैयार हैं। एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि जब तक सरकार मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रखेंगे।