एनएचएम, एड्स और मेडिकल कॉलेज की स्ट्राइक रही जारी

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। शहर में विभिन्न स्वास्थ्य विभागों की स्ट्राइक जार रविवार को भी जारी रही। जिसमेें एनएचएम की हडताल 17वें दिन भी जारी रही। वहीं एनएचएम विभाग की हडताल भी 11वें दिन जारी रहीं। कर्मचारियों ने कहा कि यदि हडताल की मांगे नहीं पूरी हुई तो वह दरियों से नहीं उठेंगे। इसके अलावा छायंसा गांव के अटल बिहारी सरकारी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल भी छठें दिन भी जारी रही। हड़ताल होने की वजह से मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। अब नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने हड़ताल अनिश्चितकालीन तक जारी रखने का फैसला किया है। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि राज्य सरकार नर्सिंग कर्मचारियों के अधिकारियों को केंद्र के समान अलाउंस 7200 रुपए दिया जाना था जो अभी तक नही मिला। साथ ही नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी को ग्रुप-सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग स्टाफ के करीब 128 कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि किसी भी मरीज को कोई भी दिक्कत होती है तो हरियाणा सरकार इसकी जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि ये हड़ताल हरियाणा में मेडिकल के सभी कॉलेज में की गई है। नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई विचार विमर्श नहीं किया है। अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नही करेंगी तो हड़ताल ऐसे ही जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *