जमींन के रिकार्ड को लेकर नवचयनित पटवारियों को किया जा रहा प्रक्षिक्षित

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना तहसील कार्यालय में पंहुच रहे करीब 30 नव नियुक्त पटवारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। मास्टर टेनर कानूनगो उमेद सिंह जाखड की ओर से पटवारियों को रोजनामचा, भू-राजस्व रिकार्ड, तकसीम, पैमाईश, इंतकाल दर्ज करने, चैसाला तैयार करने सम्बंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा गठन के समय जमींन की पैमाईश जरीब के माध्यम से होती थी जिसका स्थान आज जीजीपीएस मशीन ने ले लिया है। जमीन की पैमाईश करने का यह सरल तरीका है। उन्होंने रोजनामचा व भू-रिकार्ड को लेकर कहा कि ये अहम दस्तावेज हैं। जिन्हें अप-टू-डेट रखना जरूरी है। रिकार्ड में छेडखानी करना अपराध है। उन्होंने कहा कि नव चयनित पटवारी प्रशिक्षण के बाद पटवारियों के पास रहकर कार्य सीख रहे हैं। इस मौके पर पटवारी प्रदीप कुमार, विक्रम सिंह, शमशेर सिंह, देवेंद्र सिंह, अशोक कुमार उपस्थित थे।
कनीना-नव चयनित पटवारियों को प्रशिक्षण देते कानूनगो उमेद सिंह जाखड।