नव निर्वाचित विधायक आरती राव ने बाजरा खरीद को लेकर मार्केट कमेटी तथा खरीद एजेंसी को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

0

Oplus_131072

संबंधित अधिकारी मंडी में किसानों के सामने ने आने दें कोई भी परेशानी  
शनिवार को 20243 क्विंटल बाजरे की हुई खरीद

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| अटेली हलके की नवनिर्वाचित विधायक आरती सिंह राव ने कनीना आनाज मंडी में की जा रही बाजरे की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी तथा खरीद एजेंसी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मार्केट कमेटी कनीना के सचिव विजय कुमार व सुनीता देवी अटेली से दूरभाष पर बात कर बाजरा खरीद की जानकारी ली। विधायक आरती सिंह राव ने मार्केट कमेटी सचिव,तहसीलदार संजीव नागर, स्टेट वेयर हाफस की खरीद अधिकारी सीमा सिंह सहित संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाजरे की खरीद करते समय किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मेहतनकश किसान 45 डिग्री तापमान में धरती का सीना चीरकर अन्न पैदा करता है। उसके सामने फसल बेचते समय कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खरीदी गई खरीफ फसल का उठान साथ-साथ करवाएं जिससे मंडी में फसल डालने के लिए जगह मिलती रहे। अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि फसल के मापतौल करने के लिए लगाए गए कांटे में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। भाजपा सरकार ने किसानों के बाजरे का दाना-दाना खरीदने के लिए व्यवस्था की है। 2625 रूपये प्रति क्विंटल की दर से प्रदेश की मंडियों में अब तक लगभग 1-31 लाख एमटी बाजरे की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश सरकार का मानना है कि   किसान खुशहाल होगा तो प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल होगा। कनीना व अटेली के मार्केट कमेटी सचिव एंव खरीद एजेसी अधिकारियों ने कहा कि बाजरा खरीद कार्य सुचारू रूप से जारी है। मंडी में आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी नही होने दी जायेगी। आरती सिंह राव ने प्रदूषण रोकने के लिए किसानों से आह्वान किया कि वे फसल के अवशेष ने जलाएं।  
शनिवार को 20243 क्विंटल बाजरे की हुई खरीद

कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में शनिवार को 20243 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई। खरीद अधिकारी स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमासिंह ने बताया कि शुक्रवार को 700 किसानों से 18460 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई। खरीदे गए बाजरे में से 82 हजार क्विंटल का उठान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *