एक्शन में आए नवनिर्वाचित पार्षद दीपक यादव व पवन यादव

-विकास कार्यों की विस्तृत रूप से ली जानकारी
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़। शहर सहित सेक्टर-3 की मूलभूत समस्याओं को लेकर सोमवार को नवनिर्वाचित पार्षद दीपक यादव व पवन यादव निगम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने निगम अधिकारियों से शहर व सेक्टर-3 तथा सेक्टर-2 सहित आसपास की कॉलोनियों की सफाई व्यवस्था, पीने के साफ पानी व बेसहारा पशुओं से निजात पाने को लेकर काफी समय तक चर्चा की। इस दौरान शहर में चलने वाले विकास कार्यों को लेकर भी विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की।
फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय बल्लभगढ़ में नवनिर्वाचित पार्षद दीपक यादव, पवन यादव सहित कई अन्य लोग करीब 12 बजे पहुंच गए। इस दौरान कार्यकारी अभियंता ओ.पी.कदर्म, एसडीओ अमित चौधरी, जेई विपिन व सफाई निरीक्षक बृजमोहन शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान पार्षद दीपक यादव ने सबसे पहले शहर के मुख्य बाजार, मौहल्लों सेक्टर-2 तथा आसपास की कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था किस प्रकार से दुरूस्त हो, इसे लेकर निगम अधिकारियों से चर्चा की। पार्षद ने कहा कि वह शहर के प्रमुख बाजार की सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद चिंतित है। इसलिए व्यवस्था को सुधारने के लिए निगम अधिकारी अथक प्रयास करें। इस दौरान पार्षद ने आने वाली गर्मी में शहरवासियों को पीने के पानी कि किल्लत नहीं झेलनी पड़े, इसके लिए निगम अधिकारियों से कहा कि वह समय रहते ही इस मामले में संज्ञान लें। इसके अलावा शहर में बेसहारा पशुओं से शहरवासियों को मुक्ति दिलाई जाने की भी मांग रखी गई। पार्षद पवन यादव ने भी निगम अधिकारियों से स्पष्ट रूप में कि वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान समय रहते होना चाहिए। चाहे वह सफाई की हो या फिर पीने के पानी की। पार्षद पवन यादव ने अधिकारियों से कहा कि सेक्टर-3 की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा सेक्टर-3 में बेसहारा कुत्ते और पशुओं की भरमार हैँ। जिनसे मुक्ति के लिए निगम प्रशासन सख्त कदम उठाए। इस दौरान निगम अधिकारियों ने पार्षदों को भरोसा दिलाया कि शहर के मुख्य बाजार सहित आसपास की कॉलोनी व सेक्टरों में सफाई व्यवस्था की किसी प्रकार से कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके अलावा वह समस्याओं को समय से पहले दूर करने का प्रयास करेंगे।