उन्हाणी महाविद्यालय में नवागत छात्राओं का किया स्वागत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी बृहस्पतिवार को उच्चतर शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशन में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने की। जिसमें नवागत छात्राओं को नए शैक्षिक वर्ष के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को परिसर की सुविधाओं, संकाय के सदस्यों, कॉलेज जीवन को नियमित करने वाले नियमों तथा शैक्षिक चुनौतियों के बारे में भी बताया। नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारी देते हुए इसे कौशल परक बताया। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा संचित जो आईआईटी मद्रास से स्नातकोत्तर की परीक्षा में है,इसी प्रकार रीना ने आईआईटी जैम के माध्यम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि छात्राएं पूरी निष्ठा एवं लगन से अध्ययन करें जिससे सफलता जरूर मिलेगी।