पलवल के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने सम्हाला पलवल का कार्यभार

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल

पलवल | एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो,हरियाणा से स्थानांतरित होकर पलवल आए नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, आईपीएस ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक, पलवल का कार्यभार संभाल लिया। जिला पुलिस कार्यालय पलवल पहुचने पर डीएसपी मुख्यालय पलवल नरेश कुमार, डीएसपी हथीन सुरेश भड़ाना, डीएसपी पलवल दिनेश यादव, डीएसपी होडल कुलदीप सिंह, डीएसपी पलवल विशाल कुमार एवं डीएसपी पलवल नरेंद्र खटाना ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया तथा सलामी गार्द द्वारा एसपी महोदय को राष्ट्रीय सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन भारतीय पुलिस सेवा, हरियाणा कैडर के 2015 बैच के अधिकारी हैं । वे स्वच्छ छवि के जनप्रिय तथा आमजन के कार्यों के लिये समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। एसपी महोदय स्वभाव से काफी मिलनसार हैं , लेकिन मोस्ट वांटेड अपराधियों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं । वहीं वे साइबर मामलों को सुलझाने भी एक्‍सपर्ट हैं। एसपी चंद्र मोहन की प्राथमिकता हमेशा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ क्रिमिनलस के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है। जोखिम व चुनोतिपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है। वे हरियाणा के अनेक जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत रह चुके हैं। अपनी नियुक्ति के दौरान संबंधित क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारू एवं शांति पूर्वक बनाए रखने में उनकी अहम भूमिका रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनाती के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट कर्मियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

      कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि संगठित अपराध के साथ जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *