नवनियुक्त एसडीएम द्विजा ने संभाला पदभार, कार्यालयों का किया निरीक्षण

0

City24neews@ऋषि भारद्वाज

होडल | नव नियुक्त उप मंडल अधिकारी द्विजा ने शुक्रवार को अपना पदभार संभाल लिया। पदभार संभालते ही एसडीएम द्विजा ने तहसीलदार संजीव नागर के साथ लघु सचिवालय स्थित तहसील कायर्यालय,वन विभाग,लाईसेंस,सरल केंद्र,पशु पालन,मतस्य पालन,आंगनवाडी सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और कार्यालयों में साफ सफाई व डयूटी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। नवनियुक्त एसडीएम द्विजा ने नगर परिषद और जन स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को भी पूरी निष्ठा के साथ जनता के कार्य निपटाने को कहा। इस अवसर पर होडल निवासी कमलेश  ने उन्हें प्रापर्टी आईडी के मामले में लिखित शिकायत सौंपी और बताया कि सर्वे के दौरान अधिकांश प्रापर्टी आईडी गलत दर्ज कर दी गई हैं, जिनको लेकर उपभोक्ता आए दिन नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की लापरवाह कार्यशैली के चलते कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वह नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण करेंगी। किसी भी लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रापर्टी आईडी सर्वे के मामले में वह शीघ्र ही सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से पूछताछ करेंगी। इस मामले में उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *