नव नियुक्त न्यायिक अधिकारियों ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नव नियुक्त न्यायिक अधिकारी निधि एवं पृथ्वी प्रकाश लोहटिया ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज वन स्टॉप सेंटर, नूंह का दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने सेंटर की कार्यप्रणाली, उपलब्ध सेवाओं तथा महिलाओं को दी जाने वाली त्वरित सहायता की प्रक्रिया को विस्तार से समझा।

निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारी निधि ने कहा कि “वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लौटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां मिलने वाली एकीकृत सेवाएं महिलाओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करती हैं।”

वहीं, न्यायिक अधिकारी पृथ्वी प्रकाश लोहटिया ने कहा कि “वन स्टॉप सेंटर हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा, सहारा और न्याय की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। एक ही स्थान पर बहुआयामी सेवाओं की यह सुविधा बेहद सराहनीय है।”

विधिवक्ता अशफाक अली ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को चिकित्सा, विधिक सहायता, पुलिस सहायता, मनो-सामाजिक परामर्श और अस्थायी आश्रय जैसी एकीकृत सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराता है।

वन स्टॉप सेंटर की सीए फरखुंदा ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर नूंह वर्ष 2019 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था। अब तक यहां महिलाओं के 1620 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें पीड़ित महिलाओं को आवश्यक सहायता प्रदान की गई है।

किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में महिलाएं वन स्टॉप सेंटर नूंह या महिला हेल्पलाइन 181 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।

निरीक्षण के उपरांत न्यायिक अधिकारी निधि एवं पृथ्वी प्रकाश लोहटिया ने वन स्टॉप सेंटर प्रांगण में एक-एक पौधा भी रोपा।

इस अवसर पर महिला सिपाही हिना तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *