नई पहल- सर्व कल्याण मंच युवाओं को कर रहा है यातायात के नियमों के प्रति जागरूक
शादी में दूल्हों को भेंट कर रहे हैं हेल्मेट
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सर्व कल्याण मंच ने युवाओं को सड़क हादसे से बचाव के लिए एक अनूठी पहल की है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कौशिक के दिशा निर्देश अनुसार प्रदेश में इन दिनों शादी समारोह के दौरान दूल्हों को उपहार स्वरुप हेलमेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ साथ मंच के सदस्य शादी समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं।
मंच के द्वारा अब तक दर्जनों शादी समारोह में पहुंचकर दूल्हों को भेंट स्वरुप हेलमेट उपहार में दिए। ध्यान रहे कि इससे पूर्व भी मंच ने समाज में जागरुकता के लिए हर घर बेटी के नाम मुहीम जिसमें नूँह जिले में भी बेटियों के नाम से हजारों की संख्या में नेम प्लेट लगाई गई थी। और सड़क सुरक्षा की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज सर्व कल्याण मंच नूँह के जिलाअध्यक्ष जितेन्द्र बघेल, चौधरी बुधराम, रोहित बघेल ने नूँह निवासी नवीन बघेल के शादी के अवसर पर उन्हें उपहार स्वरूप हेलमेट भेट किया। इस अवसर पर मंच के महासचिव चौधरी बुधराम ने दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट की महत्व को बताया। समारोह में उपस्थित लोगों ने मंच द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना की व यातायात के नियमों का पालन करने का प्रण किया।