नया धंधा: दो मंत्रियों से ली पांच-पांच लाख की ग्रांट

खुद बने प्रधान, जीजा जी कैशियर, भाई-भतीजे पत्रकार एसोसिएशन में शामिल
रिश्तेदार-परिवार के लोगों को शामिल कर बनाई “पत्रकार एसोसिएशन” जगह-जगह हो रहे सम्मानित
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। जी हां! हम बात कर रहे हैं एक ऐसी “पत्रकार एसोसिएशन” की जिसमें एक पत्रकार खुद प्रधान बना बैठा है तो वहीं उसके जीजा जी कैशियर हैं, इसके अलावा आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि इस एसोसिएशन में जीजा ही नहीं बल्कि प्रधान के भाई और भतीजे भी शामिल हैं। अभी कुछ दिन पहले दो मंत्रियों ने एक अभिनंदन समारोह में इस पत्रकार एसोसिएशन को पांच-पांच लाख यानि की 10 लाख की ग्रांट देने की घोषणा की है।
हाल ही में शहर के एक नामी-गिरामी अस्पताल द्वारा पत्रकारों की कई संस्थाओं को सम्मानित होते देख कर यह प्रधान भी जा पहुंचा है अपनी पारिवारिक “पत्रकार एसोसिएशन” को सम्मानित करवाने के लिए।
अब जिस दिन इस “पत्रकार एसोसिएशन” को उक्त अस्पताल सम्मानित करेगा उसी दिन हम इस एसोसिएशन के नाम और ग्रांट देने वाले मंत्रियों के नाम का खुलासा भी करेंगे। और यह भी बताएंगे की किस तरह इसी प्रधान ने भाजपा के मौजूदा विधायक को इस अभिनंदन समारोह में इग्नोर करने की कोशिश की थी।