एसडीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हवन के साथ हुयी नये शिक्षा सत्र की शुरुआत
एसडीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हवन के साथ हुयी नये शिक्षा सत्र की शुरुआत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| सोमवार को एसडीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छिथरोली में हवन के साथ नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ किया गया। विद्यालय में नये 87 विद्वार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्वालय के निदेशक अजमेर सिंह दांगी ने कहा कि हवन का विशेष महत्व होता है। हवन में प्रयोग की जाने वाली जड़ी-बूटी युक्त हवन सामग्री, शुद्ध घी, पवित्र वृक्षों की लकड़ियां, कपूर आदि के जलने से उत्पन्न अग्नि और धुएं से वातावरण शुद्ध होता है वहीं नकारात्मक उर्जा भी दूर भागती हैं। हवन से निकलने वाला धुआँ हवा से फैलने वाली बीमारियों के कारक इन्फेक्शन करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रेखा दांगी, दीपक चैधरी,संदीप यादव,केवल यादव सहित शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।