निजी स्कूल में कुक का कार्य करने वाले नेपाली व्यक्ति की संदिग्ध मौत

-सोमवार सुबह बरामद हुआ शव, पुलिस ने एसडीएच कनीना में रखवाया
-मंगलवार को परिजनों के पंहुचने के बाद होगा पोस्टमार्टम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के निजी स्कूल के मैस में कुक का कार्य करने वाले नेपाल के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव सोमवार सुबह सिहोर रोड पर स्कूल के सामने खेतों से बरामद हुआ जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। शव को कनीना के उपनागरिक अस्पताल में रखवाया गया है, परिजनों को सूचना दी गई है जिनके मंगलवार तक पंहुचने की संभावना है। उसके बाद पंचनामा सहित आगामी कार्रवाई संभव होगी। ईधर पुलिस के अनुसंधान अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 31 वर्षीय दीपक पुत्र रामबहादुर निवासी बरडिया, दशरथ बस्ति नेपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिनों से स्कूल के हाॅस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए भोजन बनाने का काम करता था। सोमवार सुबह उसका शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना है।