नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप नारनौल की अनूठी मुहिम’

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल।‌ नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप नारनौल की मुहिम सुकन्या विवाह कन्यादान के अंतर्गत आज दो अलग अलग परिवार की बेटियो का कन्यादान किया गया ।जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक मनीष गोगिया ने की। कन्यादान में मुख्य अतिथि प्राध्यापक दलजीत गौतम शास्त्री, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा तथा विशेष आमंत्रित अतिथि में  चेयरमैन यूएसएसएल एकेडमी राकेश यादव रहे।

संस्था की तरफ से सभी अतिथियों को पटका पहना स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने संस्था के द्वारा किए जा रहे अनेकों कार्यों को प्रशंसा की। जिसके लिए संस्था के तमाम साथी बधाई के पात्र है।

आज के इस कन्यादान के संयोजक कुणाल शुक्ला,‌ संदीप जैन और सुनील शर्मा ने आए हुए सभी सहयोगियों और साथियों का धन्यवाद किया। जिनके माध्यम से संस्था इस तरह के विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते रहे है।

आज संस्था के सभी साथियों के सहयोग से दोनो बहनों की शादी अच्छे से हो सके इसके लिय दोनो को कन्यादान में 51 बर्तन का सेट,लहंगा चोली,सूट साडिया,डबल बेड शीट,कंबल, हॉट केस,मिल्टन बॉटल, मिल्टन थर्मस, लेडीज पर्स, पैंट शर्ट, वाटर केम्पर, सीनरी, जूसर मिक्सर, ट्रे सेट, प्रेस गर्म शाल ओर नकद 501 रुपए दिए गये । 

दलजीत गौतम शास्त्री और विपिन शर्मा ने बताया कि मनीष गोगिया के नेतृत्व में बहुत ही टीम बनी हुई है । इसके लिय हम सभी को आश्वासन देते है की जब भी आपकों हमारी जरूरत होगी हम दोनो तन मन धन से आप सभी के साथ हमेशा खड़े मिलेंगे।  

संस्था के चेयरमैन राकेश यादव ने भी बताया की संस्था के द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य किए जाते रहते है जैसे की रक्तदान शिविर , गौ माता के लिय सवामणी करवाना, आपातकाल में रक्त उपलब्ध करवाना इत्यादि अनेकों कार्य शामिल है। 

संस्था में मार्गदर्शक डॉक्टर शिव कुमार के मार्गदर्शन में संस्था की मुहिम सुकन्या विवाह कन्यादान के अंतर्गत लगभग अभी तक 180 बेटियो का कन्यादान किया जा चुका है। आज के इस कार्यक्रम में दलजीत गौतम शास्त्री, मनीष गोगिया , डॉक्टर विकास शर्मा, अनिल शर्मा, एन के हरियाणवी, मुकेश शर्मा, कुणाल शुक्ला, प्रेम चंद जैन, मंदीप कुमार, हिमांशु संघी, निखिल जैन एवम अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *