नेहरू युवा केंद्र द्वारा खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किकराल में हुआ आयोजन
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में गांव किकराल के खेल स्टेडियम में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव के सरपंच प्रतिनिधि हवा सिंह वर्मा ने शिरकत की और रिबन काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्टेट यूथ अवॉर्डी मनोज जांगड़ा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं के लिए अनेक गतिविधिया और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चे खेलो के अंदर अच्छा प्रदर्शन करें तो इलाके का और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग एवं खेल अति आवश्यक है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए।युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज हित में अपना योगदान देना चाहिए।इस बारे में जानकारी देते हुए खंड समन्वयक सुबेन लीलस ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में विभिन्न गांव के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया । उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता में सौ मीटर रेस में नलोई की सुमन पहला गुढ़ा की निधि ने दूसरा किकराल की रेनू ने तीसरा स्थान हासिल किया। चार सौ मीटर रेस में प्रमिला ने पहला सलोनी दूसरे और नितिन तीसरे स्थान पर रही।आठ सौ मीटर रेस में बड़वा की संतोष पहले स्थान पर मुस्कान दूसरे स्थान पर और भावना तीसरे स्थान पर रही वही इस दौरान एक कबड्डी मैच का भी आयोजन करवाया गया आयोजित मैच में नलोई की लड़कियों की ने जीत हासिल की वही शेरडा की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम व तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रविंद्र नलोई,सुशील , रामसिंह , अमित ,संदीप , सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।।