10 वीं कक्षा में 90% अंक प्राप्त कर छात्रा नेहा बनी स्कूल टॉपर

0

-प्रधानाचार्य ने टीचर्स और छात्राओं की मेहनत को सराहा।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी 10 वीं कक्षा के 17 मई को जारी किए गए परिणाम में जहां जिला निचले पायदान पर रहा वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोज़पुर झिरका ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माधमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका का परिणाम 88.31% रहा वहीं सात छात्राओं ने बोर्ड की मैरिट सूची में नाम दर्ज करवाया। मेरिट लिस्ट में आने वाली छात्रा नेहा पुत्री केशरी 90%, नुशरत पुत्री जमशेद 86%, आसिफा पुत्री ज़ाहिर 85.8%, अंजलि पुत्री महावीर 83.8%, छवि शर्मा पुत्री नवीन शर्मा 82.8%, निशा पुत्री धर्मवीर 81.4%, नेहा पुत्री लालचंद 79.4% शानदार मार्क्स लाकर स्कूल का नाम रौशन किया। सभी छात्राओं को शुभकामनाएं एवम् बधाई देते हुए स्कूल के प्राचार्य सैय्यद मोहम्मद इनाम ने कहा कि ये छात्राओं एवम् स्कूल स्टाफ की मेहनत वे परिश्रम का फल है।

 जहां मेवात जिले का 12वीं वे 10 कक्षा का परिणाम इस वर्ष निराशाजनक रहा ऐसे में राजकीय कन्या वरिष्ठ माधमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका का परिणाम उत्कृष्ट रहा । स्कूल प्राचार्य सैय्यद मोहम्मद इनाम बताते ने एक सवाल के जवाब में बताया के 31 अगस्त 2022 को जब स्कूल का कार्यभार संभाला, उस समय लगभग 20% रिजल्ट बहुत ख़राब था। मूलभूत सुविधाएं बहुत खस्ता हालत में थी,स्कूल बिल्डिंग डैमेज थी पीने के पानी व्यवस्था नाम मात्र थी। छात्राओं को पीने के पानी के लिय प्यासा रहना पढ़ता था। सभी स्टाफ के सहयोग से पीने के पानी के लिए वॉटर कुलर का प्रबंध किया । प्रिंसिपल ऑफिस बहुत बेकार कंडीशन में था ,आज के समय ऑफिस एक शानदार ऑफिस में बन गया है । क्लास रूम बहुत बुरा हाल में थे सभी के सहयोग से आज के समय क्लास रूम देखने लायक बन गए। छात्राओं के लिय एक बेहद चिंता का जो विषय था वो 

टॉयलेट, बहुत ही बेकार हालात में थे वो आज साफ़ सुथरे टॉयलेट है। ,पहले स्टाफ के लिए टॉयलेट नहीं था इस समस्या को देखते हुए अब साफ सुथरा टॉयलेट बन चुका है । हमने मिल कर काम किया सभी के सहयोग से रिजल्ट 90% को छू रहा है । स्कूल इंफ्रास्ट्रेचर बहुत बेहतर हो गया है । छात्राओं के लिए आने जाने बाल वाहिनी सेवा को बहुत बेहतर कर दिया समय पर लाना समय पर घर छोड़ना छात्राओं की सुरक्षा को पुलिस से मिल कर पुख्ता करवाया। स्कूल के वातावरण में 100%परिवर्तन किया ।समस्याओं के सवाल पर श्री इनाम ने बताया कि ब्लॉक का एक मात्र स्कूल जिसमें छात्राओं को आज बैठने की जगह नहीं है, एक कमरे में 100 छात्राएं बैठती हैं इसका समाधान जरूरी है। स्कूल कैंपस में घास का पार्क बनवाया गया जिससे छात्राओं को प्रार्थना के समय बैठने में कोई दिक्कत नहीं हो, हम बात करे तो आज के समय कन्या वरिष्ठ माधमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका सबसे बेहतरीन स्कूल में सुमार है।

इच्छा शक्ति से बदले हालात: – स्कूल प्रधानाचार्य श्री इनाम ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने मिलकर बेटियों के इस एक मात्र स्कूल में आमूलचूल परिवर्तन करने का चैलेंज लिया। समस्त स्टाफ और समुदाय के लोगों सिविल सोसाइटी ने मिलकर स्कूल को जिले के नामचीन स्कूलों में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने स्कूल रिजल्ट को 20 प्रतिशत से लगभग 80 प्रतिशत पर पहुंचा दिया है, उनका अगला लक्ष्य रिजल्ट को शत प्रतिशत करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *