जिला में चारों परीक्षा केदो पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई नीट परीक्षा-2025

0

– उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने स्वयं किया परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण
– परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम 
– नीट परीक्षा के लिए जिला में बनाए गए थे चार परीक्षा केंद्र

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह 
| उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला नूंह के सभी चारों परीक्षा केंद्रों पर रविवार को अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक नीट परीक्षा-2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। नीट परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी तत्पर पर रहे तथा सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा करवाने संबंधी प्रबंधों का जायजा लेते रहे।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नीट परीक्षा-2025 के सफल आयोजन के संबंध में प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी सुनिश्चित कर ली थी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ व्यापक सत्र पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि परीक्षा का कदाचार रहित संचालन किया जा सके। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित था और साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली गयी थी। 

सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि सभी महिला अभ्यर्थियों का महिला पुलिस की उपस्थिति में महिला कर्मियों द्वारा व पुरुष अभ्यर्थियों का पुरुष कर्मियों के द्वारा अच्छी से फ्रिसकिंग की जाये, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार की संभावना न रहे। 

पुलिस की ओर से परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की गई थी। जिला में बनाए गए चारों परीक्षा केंद्रों पर 1 हजार 329 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी जानी थी। जिला के सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार व परीक्षा कक्ष में सभी गतिविधियों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गयी थी। परीक्षार्थियों के लिए सभी प्रकार की आवश्यक मूलभूत सुविधाएं शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, पंखा इत्यादि की व्यवस्था की गयी थी। अपराह्न 1.30 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति किसी भी परीक्षा केंद्र पर नहीं थी। अभ्यर्थियों के पहुंचने का समय प्रवेश पत्र के समयानुसार पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति थी। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को प्रवेश करने नहीं दिया गया। अभ्यर्थी प्रवेश के पश्चात उनके प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, इत्यादि का सत्यापन किया गया ।इसके बाद अभ्यर्थी अपने निर्धारित कक्ष में स्थान ग्रहण करने दिया गया। परीक्षा भवन में किसी भी अभ्यर्थी को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश नहीं दिया गया। एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र की मुद्रित प्रति के साथ-साथ उस पर चिपकाया गया पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ और अभ्यर्थी के पास उपलब्ध विहित प्रपत्र में पोस्टकार्ड के आकार का फोटोग्राफ कोई एक अधिकृत फोटो पहचान पत्र पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड (फोटो सहित), विद्यार्थी पहचान पत्र व वैयक्तिक पारदर्शी पानी की बोतल के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *