जरूरतमंद महिलाओं को मिलेगा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ

-नगर पालिका कार्यालय कनीना में हुआ उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन
-एसडीएम ने कहा महिलाओं को सक्षम बनाएगी योजना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअल माध्यम से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के ऐप का शुभारंभ किया। जिसको ध्यान में रखते हुए कनीना नगर पालिका कार्यालय में उप मंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने योजना की शुरूआत की। इस दौरान नागरिकों ने बड़ी एलइडी के जरिए मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।
उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं को सम्बोंधित करते हुए एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं को वित्तीय तौर पर सक्षम बनाने के साथ-साथ उनका आत्मसम्मान बढ़ाएगी। इस योजना के तहत राज्य की पात्र व जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने 2100 रूपये मिलेगें जो डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में आएगें। सरकार का उद्देशय महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनके आत्मसम्मान में और वृद्धि होगी। इस योजना के लाभ के लिए पात्र महिला की आयु 23 वर्ष या उससे अधिक हो और उसके परिवार की सत्यापित वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो। ऐसी महिलाएं आवेदन कर सकती है जिन्हें नवंबर माह से योजना का लाभ मिलने लगेगा। इस अवसर पर पंचायत समिति चेयरमैन जयप्रकाश यादव, नपा सचिव कपिल कुमार, एसईपीओ कृष्णपाल, लेखाकार मनोज कुमार, पार्षद दीपक कुमार, पार्षद राकेश कुमार सहित कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
कनीना-दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना समारोह में महिलाओं को संबोधित करते एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत।