स्वास्थ्य जांच शिविर में जरूरतमंद नागरिकों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ
-कनीना के एसडीएच में आयोजित किया गया एक दिवसीय शिविर
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | उप नागरिक अस्पताल कनीना में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आोजन किया गया जिसमें में हजारों जरूरतमंद व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं ने लाभ उठाया। इस शिविर में प्रशिक्षित चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के दिशा निर्देशन में जिला एवं उपमंडल स्तरीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। नेत्र जांच विशेषज्ञ डाॅ संजय कुमार व राजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सा उपकरण बढ़ाए जाने से मरीजों को राहत मिली है। अस्पताल की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनु वर्मा व डीएस डाॅ जितेंद्र मोरवाल ने बताया कि सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित इस शिविर में एसएनएसपीए, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित इस शिविर के लिए ओपीडी पर्ची के लिए निशुल्क काउंटर संचालित किए गए। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दंत रोग, जनरल सर्जन, स्त्री रोग, हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ, सर्जन रोग, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, मनोरोग, कैंसर रोग तथा आयुर्वेद के चिकित्सा विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
कनीना-स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच करते नेत्र रोग विशेषज्ञ।
