NCC ग्रुप कमांडर ने गर्ल्स बटालियन का किया दौरा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आज 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन नूंह में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह बर्न ( ग्रुप हेड क्वार्टर, रोहतक) ने बटालियन का दौरा किया । ग्रुप कमांडर का स्वागत 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल संजय चावला ने किया । ग्रुप कमांडर ने बटालियन की सभी एनओ, सीटीओ, पी आई स्टाफ, जी सी आई से वार्तालाप किया । ग्रुप कमांडर ने सभी गर्ल्स कैडेट्स को अपने प्रेरणादायक शब्दों के द्वारा प्रेरित किया और उनको बताया कि कैसे हम हर सामाजिक गतिविधि में अपने साथ साथ अपने समाज को भी सम्मिलित कर सकते हैं । साथ ही उन्होंने एन सी सी के प्रति सभी कैडेट्स को उनके कर्तव्य के बारे में भी बताया । सूबेदार मेजर रामू सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूनिट के निरीक्षण के बाद ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह बर्न ने यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल संजय चावला और समस्त स्टाफ को यूनिट के सफल संचालन के लिए बधाई दी।