राजकीय विद्यालय में एनसीसी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन
ऋषि भारद्वाज
होडल| राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एनसीसी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के सैंकडों छात्रों ने हिस्सा लिया। आयोजित परीक्षा में एनसीसी से सम्बंधित ज्ञान की परीक्षा ली गई। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर प्रभुदयाल हंस ने बताया कि हरियाणा बटालियन एनसीसी, गुरुग्राम के अंतर्गत आने वाले राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल, बाल विद्या निकेतन खाम्बी, धर्म पब्लिक स्कूल पलवल और आई एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल होडल के 89 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्स लिया। एनसीसी बटालियन की ओर से पहुंचे नायब सूबेदार सतीश कुमार और सी. एच. एम. अमनदीप सिंह के नेतृत्व में कैडेट्स का एनसीसी संबंधी ज्ञान की परीक्षा के लिए 3 घंटे की एक बहुविकल्पी परीक्षा ली गई। कैडेट्स की यूनिफॉर्म, वैपन ट्रेनिंग, ड्रिल, कम्युनिकेशन, मैपिंग आदि को जाँचा गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने कहा कि विद्यालय में एनसीसी यूनिट पिछले काफी समय से बेहतरीन कार्य कर रही है। इसके माध्यम से हजारों विद्यार्थी पुलिस और सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं। जीवन में एकता और अनुशासन सिखाने के लिए एनसीसी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को एनसीसी में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर नायक सूबेदार सतीश कुमार, सीएचएम अमनदीप सिंह, सीटीओ राहुल, अमन रावत, सुखबीर सिंह, कुनाल, लोकेश, टेकचंद, छत्रपाल आदि मौजूद रहे।