एसडी स्कूल ककराला में आज होगा एनसीसी कैडेट्स का चयन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ककराला में आज मंगलवार, 13 मई को एनसीसी कैडट्स का चयन किया जाएगा। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि एनसीसी कैडेट का चयन 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल द्वारा शारिरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 वर्ष व उससे अधिक आयु के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेगें। लेकिन वे विद्यार्थी कक्षा दसवीं में नही होने चाहिए। एनसीसी भर्ती प्रक्रिया के तहत छात्र एवं छात्राओं का चयन शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। लडकों के लिए 1600 मीटर की दौड व लडकियों के लिए 800 मीटर की दौड सहित पुशअप, लम्बी कूद, उँची कूद होगी। जगदेव यादव ने बताया कि एनसीसी कैडट्स का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। उनके द्वारा समाज सेवा के साथ-साथ देशसेवा को सर्वोपरी माना जा रहा है।