एनसीसी कैडेटों को आर्मी की तर्ज पर किया जाता है प्रशिक्षित

0

Oplus_131072

एसडी स्कूल के एनसीसी कैडेट दस दिवसीय प्रशिक्षण के बाद लौटे
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| एनसीसी कैडेटों को आर्मी की तर्ज पर प्रशिक्षित किया जाता है। जो जरूरत पडने पर देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं। ये बाते कर्नल अक्षय माथुर ने एनसीसी कैडेटों के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कही। इस शिविर में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के एनसीसी कैटेडस ने भी हिस्सा लिया। जिसमें 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कार्यक्रम कमान अधिकारी कर्नल अक्षय माथुर ने बताया कि दस दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न स्कूल-कालेजें के 531 कैडेटस ने भाग लिया। कर्नल संदीप कुमार, बीआरओ दादरी ने शिविर में पहॅुच कर एनसीसी कैडेटस का मार्ग दर्शन किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेटों को सैनिक की भांति हथियार चलाने, कंपास,परेड सहित शारिरिक तथा एकेडमिक प्रशिक्षण दिया जाता है। शिविर मे विभिन्न प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले  कैडेटस को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सीटीओ राुहल ने बताया कि कनिका ने बैस्ट कैडेट मे दूसरा स्थान, कैडेट गरिमा ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान व स्कूल के कैडेटस ने खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। कर्नल अक्षय माथुर ने सभी एनसीसी कैडेटस को मेहनतकश रहने के लिए प्रेरित किया है। एनसीसी कैडेटस को सेवा, सर्मपण का भाव रखते हुए अपने कार्य को पूरा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। आपातकाल के दौरान एनसीसी केडेटों की सेवाएं ली जा सकती हैं। इस मौके पर सूबेदार मेजर औमप्रकाश, सीटीओं राहुल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *