एनसीसी ‘ ए ‘ प्रमाण पत्र परीक्षा सम्पन्न

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ में एनसीसी ॔ ए`प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा आज रविवार को संपन्न हुई, यह परीक्षा 5 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप औलख के दिशा निर्देशानुसार संपन्न हुई जिसमे 174 एनसीसी कैडेट्स ने परीक्षा दी।

परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी प्रशन पत्र व ओ एम आर सीट सील पैक हो करके आए थे, जि्हें परीक्षा केंद्र पर ए एनओ व केडेट्स के सामने खोला गया।

राजकीय स्कूल बल्लभगढ़ के एएन ओ फर्स्ट ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि थ्योरी की परीक्षा व प्रेक्टिकल दोनों अलग-अलग होते हैं इसमें केडेट्स शिक्षा के साथ- साथ एनसीसी का विद्यार्थियों के जीवन में बहुत योगदान है । एनसीसी में केडेट्स अनुशासन सीखते हैं ,यह अनुशासन स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर सहयोग कर अहम भूमिका निभाते हैं । शिक्षा के साथ एनसीसी कैडेट्स को परिवार ,समाज में अलग से अनुशासन में रहना सिखाती है।

 स्कूल के बाद केडेट्स को कालेज स्तर पर बी व सी प्रमाण पत्र मिलता है।

इस परीक्षा में गुडगांव बटालियन की और से परीक्षा के निरीक्षण हेतु सूबेदार सतीश कुमार, हवलदार अशोक कुमार, धीरज कुमार को प्रतिनियुक्ति किया गया था। परीक्षा के सफल संचालन में एएन ओ सविता शर्मा ,देवीलाल , उमेश राव का बेहतर योगदान रहा। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *