एनसीबी हरियाणा द्वारा पानीपत में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 68 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

City24news/जितेन्द्र सिंह
पानीपत। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के मार्गदर्शन में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए गांव गांव जाकर नशे के विरुद्ध युवाओं को जागरूक कर रहे हैं। वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोजकीपुर पहुंचे। यह कार्यक्रम प्रयास फाउंडेशन के सदस्य विनोद शर्मा और राजेश कौशिक के प्रयासों से संभव हुआ। विद्यालय के प्राचार्य राज कुमार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें 623 छात्र-छात्राओं, 24 शिक्षकों और 4 कर्मचारियों ने भाग लिया। मंच का संचालन मोनू त्यागी ने किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव के विकास में नशा सबसे बड़ा बाधक है। यही कारण है कि विशेष रूप से युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के साथ नशे के दुष्प्रभाव और नशे के विरुद्ध बने विधि के बारे बताया जा रहा है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विस्तारपूर्वक नशे के आगमन, निर्माण, उत्पादन, राष्ट्र पर प्रभाव बारे विस्तार से बताया। उन्होंने 9050891508 पर प्रतिबंधित नशों के व्यापार की गुप्त सूचनाएं देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा यह पूरे प्रान्त के लिए है जिस पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा सकता है। उन्होंने अनेक कविताएँ और प्रसंग गाकर वह सुनकर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। यदि नशा होता अच्छा, सबसे पहले माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। जन्म होते ही शहद की जगह एक कटोरी में कोई नशा लेती। ऊँगली डूबा कर हमारी जिव्हा पर चटा देती। जिसका पिता पीता है, वो कहता थोड़ी सी पी ले। काहे करता है चिंता अपनी जिंदगी जी ले। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed