एनसीबी हरियाणा द्वारा मेवात के दो विद्यालयों, एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ग्राम पंचायत और एनजीओ को नशे के विरुद्ध किया जागरूक।

0

City24news/अनिल मोहनिया
-नमक लौटा अभियान हृदय परिवर्तन- एक संकल्प जो शुद्धता और एकता का प्रतीक
-एनसीबी हरियाणा के उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने 40 किलोमीटर साइकिल चलाकर दिया संदेश- नशा मुक्त हो
प्रदेश 
 
नूंह हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों एवं कुशल मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध जी तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के आदेश से ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर चलकर नमक लौटा अभियान के अंतर्गत हृदय परिवर्तन संकल्प को गाँव गाँव पहुँचाने में जुटे हैं। ब्यूरो पुलिस उपाधीक्षक रेवाड़ी गजेंद्र कुमार की देखरेख में वे आज पलवल से मेवात पहुंचे। गाँव गाँव जाकर नशा मुक्ति का सन्देश दिया। उजीना ग्राम सरपंच ममता बाई के पति फौजी मुनेश कुमार और उनके पुत्र सिद्दार्थ राजपूत के सहयोग से उजीना ग्राम पंचायत और गुरुग्राम से आई सामाजिक संस्था के नशे के विरुद्ध ब्यूरो की गतिविधियों से परिचित कराया गया। उन्हें नशा मुक्त अभियान के साथ नमक लौटा-हृदय परिवर्तन संकल्प दिलाया गया। सभी ने लौटे में नमक डालकर नशा न करने का संकल्प लिया। दूसरे ग्राम उजीना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक कैलाश चंद की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें 220 छात्रों, 23 शिक्षकों और 2 अन्य कर्मियों ने भाग लिया। तीसरे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उजीना में प्राचार्या कविता रानी की उपस्थिति में 522 छात्राओं, 13 शिक्षकों और 2 अन्य कर्मियों ने भाग लिया। चौथे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षक सुन्दर सिंह की उपस्थिति में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने सभी स्थानों पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर सम्बोधित करते हुए बताया कि ब्यूरो हरियाणा में वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5930 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है जबकि वर्ष 2024 में 3330 अभियोगों में 5328 नशा तस्करों को सलाखों का मार्ग दिखाया गया है। इस वर्ष जनवरी से जून तक 1858 अभियोग अंकित करके 3051 अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है। इतना ही नहीं इस वर्ष नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख की संपत्ति जब्त की गयी है। उन्होंने आगे बताया कि इतना ही नहीं दूसरा कार्य जागरूकता का किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति नशे की दलदल में न चला जाए। इसीलिए जागरूकता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed