एनसीबी हरियाणा ने नशे की समस्या को लेकर एक अभियान चलाया- नशे के विरुद्ध एक युद्ध

0

-तिगांव, नीमका और फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल में किया जागरूकता कार्यक्रम
-लोटे में नमक रहा एक विशेष आकर्षण का केंद्र- युवाओं ने लोटे में नमक डालते हुए कहा नशा नहीं करेंगे
City24news/ओम यादव
फरीदाबाद।
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं श्री मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध निरंतर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस कड़ी में ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र कुमार की देखरेख में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वे फरीदाबाद के सेक्टर 8 से बल्लबगढ़ होते हुए विभिन्न सेक्टरों से निकले और ग्राम तिगांव एवं नीमका में विभिन्न क्षेत्रों में साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। मार्ग में युवाओं से लोटे में नमक डलवाया और युवाओं ने कहा कि वे न नशा करेंगे और न बेचेंगे। फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल में नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत 25 शिक्षिकाओं के साथ नशे के विरुद्ध अभियान चलाया। विद्यालय की प्राचार्या प्रतिभा डागर की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि विधि के अनुसार प्रतिबंधित नशों में अफीम चरस हेरोइन स्मैक चिट्टा नशे की गोलियां और टीके आदि रखना सेवन करना क्रय विक्रय करना और ऐसे कार्य में सहयोग करना पूर्ण रूप से वर्जित है। ये नशे स्वास्थ्य के लिए इतने अधिक घातक हैं कि मनुष्य के शरीर के साथ साथ मस्तिष्क निष्क्रिय हो जाता है और ऐसा व्यक्ति थोड़ा समय ही जीवित रह सकता है। परिणाम बहुत अधिक भयानक होता है। चेतावनी युक्त नशों पर बोलते हुए बताया कि ये भी घातक हैं। भारत में प्रतिदिन 3699 से अधिक लोग केवल तम्बाकू का प्रयोग करने के कारण मरते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई।City24news/ओम यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed