एनसीबी हरियाणा नशा मुक्त हरियाणा अभियान
नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा: अशोक कुमार वर्मा
City24news/ब्यूरो
यमुनानगर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध नियमित कार्रवाई की जा रही है। एक और नशा तस्करों के पीछे रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी और जागरूकता के माध्यम से भी इस समस्या से दूर रहने के बारे युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन हरियाणा के किसी न किसी ज़िले में नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करते हुए मिल जाएंगे। वे साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए हरियाणा में नशा मुक्त हरियाणा अभियान में जुटे हुए हैं। वे आज यमुनानगर ज़िले में पहुंचे और 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के अंतर्गत आयोजित शिविर में नशे के विरुद्ध कैडेट्स को जागरूक किया। सूबेदार मेजर शहनाज़ हुसैन और मुख्य सिपाही अमन शर्मा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें 247 कैडेट्स और 11 विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे एनसीसी अधिकारियों के साथ अलग अलग कार्य में लगे हुए कर्मचारियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विस्तारपूर्वक नशे के निर्माण, उत्पादन, आगमन, प्रयोग और हानियों के बारे बताया और कहा कि नशे दो प्रकार के हो सकते हैं। प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त। दोनों ही प्रकार के नशे मनुष्य के लिए हानिकारक हैं लेकिन प्रतिबंधित नशे रखना सेवन करना क्रय विक्रय करना निर्माण करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इनके बारे विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। यदि नशा होता अच्छा तो पिता कहता ले थोड़ी सी पी ले क्यों करता है चिंता अपनी ज़िंदगी जी ले। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई। ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर निर्भीकता से गुप्त सूचनाएं देने के लिए कहा। अंत में सूबेदार मेजर शहनवाज हुसैन ने डॉ. वर्मा का आभार व्यक्त किया और एक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।