शिक्षा, और समाजसेवा में मिसाल बने नाजिम आजाद को मिला ‘ग्लोबल रोल मॉडल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शिक्षा और समाज सेवा, शैक्षिक सुधार के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले जाने-माने शिक्षक एवं समाजसेवी नाजिम आजाद को ‘ग्लोबल रोल मॉडल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें 5 अक्टूबर को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में आयोजित राह ग्रुप फाउंडेशन के भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि नाजिम आजाद ने शिक्षा के क्षेत्र में और शैक्षिक नवाचार की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए अब तक आधा दर्जन भर नवाचार शिक्षा के क्षेत्र में लागू कराए हैं, वो खुद बालिका शिक्षा, ड्रॉप आउट और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने और मेवाती युवाओं में नशा मुक्ति के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बच्चों, अभिभावकों और समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मोहल्ला पाठशाला, जोयफुल एग्जाम कैंपेन, मिशन तालीम, दस्तक ए तालीम, जीरो ड्रॉप आउट मिशन आदि नवाचारों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । शिक्षा के क्षेत्र में उनका कार्य प्रेरक रहा है।        

राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने कहा — “नाजिम आजाद “का यह सम्मान केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का नहीं, बल्कि मेवात की शिक्षा, और समाज सेवा के क्षेत्र में नई पहचान का प्रतीक है।”

“*इस उपलब्धि पर मेवात कारवां के अध्यक्ष डॉ अशफाक आलम, प्रधानाचार्य परवीन सैनी, सलाह संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा, सलाह नूंह के जिला प्रधान रमन रोहिल्ला, अलखैर फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद जाकिर , शिक्षाविद कासम आजाद सहित अनेक शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *