कनीना में मनाया गया नवसंवत

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | चैत्र नवरात्र के प्रारंभ में रविवार को नव संवतवर्ष 2082 को उत्साहपूर्व मनाया गया। घरों में मीठे पकवान बनाए गए तथा मां दुर्गा का घट स्थापित किया गया। उधर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल क्लब कनीना में भारत विकास परिषद की ओर से उत्सव मनाया गया। जिसमें परिषद की कार्यकारिणी का चयन भी किया गया। भरत खुराना पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में शाखा के कोषाध्यक्ष डा नरेंद्र बोहरा के आक्सिमक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर मोहन सिंह, लखनलाल, जितेंद्र यादव, कंवर सेन वशिष्ठ, मा कृष्ण सिंह, सुरेश शर्मा, राजेंद्र यादव, शक्ति सिंह, धनपत सिंह,सरिता भारद्वाज, योगेश अग्रवाल, देशराज यादव, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *