सेवा भारती फिरोजपुर झिरका में लगाया गया प्राकृतिक चिकित्सा शिविर- डा. यशबीर गहलावत

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा योग आयोग एव आयुष विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी नूंह डा. यशबीर गहलावत के मार्गदर्शन में 14-17 नवम्बर 2024 तक सेवा भारती फिरोजपुर झिरका में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में पहले दिन का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का शुभारंभ डा. मनोज कुमार, जिला योग कोर्डिनेटर, डा. रामावतार शर्मा, योग विशेषज्ञ, डा. आदित्य गौड, डा. तरुण शर्मा, पंचकर्मा विशेषज्ञ व सेवा भारती प्रमुख डा. वेद प्रकाश महेश्वरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस शिविर में डा. रामावतार शर्मा, योग विशेषज्ञ द्वारा आयुष योग सहायकों व योग प्रशिक्षकों के सहयोग से रोगियों का प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति द्वारा जोडों के दर्द, गठिया, बाय आदि सभी प्रकार की जटिल बिमारियों का उपचार किया जा रहा है। डा. मनोज कुमार, जिला योग कोर्डिनेटर व डा. रामावतार शर्मा योग विोषज्ञ ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली चिकित्सा की एक रचनात्मक विधि हैए जिसका लक्ष्य प्रकृति में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध तत्त्वों के उचित इस्तेमाल द्वारा रोग का मूल कारण समाप्त करना है। यह न केवल एक चिकित्सा पद्धति है बल्कि मानव शरीर में उपस्थित आंतरिक महत्त्वपूर्ण शक्तियों या प्राकृतिक तत्त्वों के अनुरूप एक जीवन शैली है। प्राकृतिक चिकित्सा में खान.पान एवं रहन.सहन की आदतों शुद्धि कर्म, जल चिकित्साए ठण्डी पट्टी, मिटटी की पट्टी, विविध प्रकार के स्नान, मालिश तथा अनेक नई प्रकार की चिकित्सा विधाओं पर विशेष बल देते है। इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से 60 रोगियों को उचपार किया गया तथा 26 मधुमेह के रोगियों को योग के बारे में बताया गया। इस शिविर में मनीष आर्य, योग सहायक व पिंकी गुप्ता, कृष्ण कुमार, तरुण कुमार योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed