प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्र प्रथम सूफी नाइट।

– सुप्रसिद्ध सूफी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतियों
– हरियाणा कला परिषद के सहयोग से किया जाएगा कार्यक्रम।
City24news/सुनील दीक्षित
नूंह | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 3 अक्टूबर को नूंह में राष्ट्रप्रथम सूफी नाइट का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हरियाणा कला परिषद के सहयोग से राजा हसन खान मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सूफी कलाकार फहीम अहमद कव्वाल व ताज वारिस कव्वाल अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे। इसके अलावा, लक्षित कला रंगमंच के हरियाणवी कलाकार भी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एनआईटी विधानसभा, फरीदाबाद के विधायक सतीश भगाना करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉक्टर राज नेहरू उपस्थित रहेंगे, जबकि अध्यक्षता दरगाह मटका पीर के सैय्यद शाहिद अब्बासी हैदरी कलंदरी द्वारा की जाएगी।
जिला उपायुक्त अखिल पिलानी व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस सूफी नाइट का मुख्य उद्देश्य मेवात क्षेत्र में विलुप्त हो रही सूफी संस्कृति को संरक्षित करना है। कार्यक्रम हरियाणा कला परिषद के माध्यम से सशक्त युवा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।