जिला में 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस : विश्राम कुमार मीणा 

0

लघु सचिवालय, नूंह के मीटिंग हॉल में होगा आयोजन
समावेषी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर‘‘ है इस वर्ष की थीम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ‘‘समावेषी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर‘‘ की थीम के साथ वाद-विवाद, चर्चा और ड्राइंग, स्किट, गीत, पेंटिंग, निबंध आदि सहित) जैसी प्रतियोगिताओं का संचालन करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ, हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ भी दिलवाएं।

उन्होंने बताया कि जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस  लघु सचिवालय, नूंह के मीटिंग हॉल में आयोजित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया है। यह दिन हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र के स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर तक पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करवाने के लिए जन-साधारण के बीच जागरूकता फैलाना है। साथ ही इसका उद्देश्य विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के सहयोग से स्कूली और कॉलेज छात्रों द्वारा खंड, जिला और राज्य स्तर पर रंगोली बनाने, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताओं, रैलियां, परेड टुकडिय़ां, नुक्कड़ नाटक आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देना भी है। 

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों तथा बैस्ट बीएलओ को प्रशंसा पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा तथा नए बने युवा मतदाताओं को उनके पहचान पत्र वितरित करके प्रोत्साहित किया जायेगा व सभी उपस्थित को मतदाता शपथ भी दिलवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदान संबंधी अधिक जानकारी के लिए मतदान केंद्र पर बीएलओ की सहायता से ऑनलाइन NVSP Portal/Voter Helpline App/ECI or ceo की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *