हरमन माइनर स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद | स्कूल खेल प्रशिक्षक एवं रिटायर्ड पैरा कमांडो भारतीय सेना मांगेराम छाबडी ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हरमन माइनर स्कूल सेक्टर 29 के प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी खेल दुष्यंत धनखड ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लगभग 700 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती देबोलिना चौधरी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और गतिविधियों में अपनी प्रतिभा, ऊर्जा और टीम भावना का प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्राचार्य देबोलीना चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ताकि खेलों के प्रति उत्कृष्टता को प्रोत्साहन मिले और विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि विकसित हो। सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने विद्यार्थियों के जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को खेल भावना को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया।
यह आयोजन न केवल हॉकी के “जादूगर” मेजर ध्यानचंद को समर्पित था बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रज्वलित करने वाला सिद्ध होगा।
आयोजन समारोह में ज्योति कौशिक,सुनील सिंह,नरेश,यदविंदर,
अंकित,अश्वनी,अनुराग
अरुण शर्मा और ज्ञान मंजरी इत्यादि रहे।