राष्ट्रीय सेवा योजना सामाजिक कार्यों में भागीदारी का महत्वपूर्ण प्लेटफार्म: डॉ. दिनेश
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी छात्राएं एनएसएस शिविर के माध्यम से समाज उत्थान का कार्य कर रही है | प्राचार्य डॉ.विक्रम सिंह यादव व डॉ.सीमा देवी के मार्गदर्शन में छात्राएं ग्रामीणों को साफ सफाई शिक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है | डॉ. दिनेश कुमार ने कहा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना का अहं योगदान होता है, यह योजना समाज और स्वयं सेविकाओं के मध्य एक कड़ी का काम करती है। उन्होंने इस योजना के प्रतीक चिह्न ‘ नोट मी बट यू’ पर व्याख्यान दिया | “जब युवा सोता है तो सारा देश सोता है और जब युवा वर्ग जागता है तो सारा देश जागता है”| इस दौरान महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने भी रंगा -रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी | प्राचार्य ने दिनेश कुमार का शिविर में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉ.सुधीर यादव, नीतू कुमारी, डॉ.अंकिता यादव, कविता, डॉ. दीपिका कालोन, सुषमा यादव, सोमेशचंद, हरपाल, अनिल, राजेश उपस्थित थे।