सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ नेशनल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप का समापन

समाचार गेट/ओम यादव
अंबाला। समापन समारोह मुख्य अतिथि रोहित छिल्लर और नीरज निरवार को अंजू सुखीजा प्रिंसिपल, अमित राठी आयोजन कमेटी चेयरमैन और प्रतियोगिता निदेशक सत्यवीर धनखड फरीदाबाद के द्वारा गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चैंपियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो कबड्डी स्टार रोहित छिल्लर और नीरज निरवार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया
आयोजन कमेटी वाइस चेयरमैन सुमन राठी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सी बी एस ई नेशनल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप सिंगस हाई वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ साहा शाहबाद रोड पर किया गया।
मीडिया प्रभारी खेल दुष्यंत धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सी बी एस ई नेशनल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप का आयोजन सिंगस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ साहा शाहबाद रोड अम्बाला में 4 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित किया गया।
स्कूल प्रिंसिपल अंजू सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 साल लड़की फ्री स्टाइल इवेंट में श्री वैष्णवी आंध्र प्रदेश ने स्वर्ण,स्पीड स्प्रिंट इवेंट में यश्वी मावी ने स्वर्ण पदक और स्पीड एंडोरेंस में नवनिधी कुमार दिल्ली ने स्वर्ण पदक और 14 साल आयु वर्ग लडकी में डबल डक पेयर स्पीड में नायरा त्यागी, विनय शर्मा, मान्या गुप्ता और पूर्वी एवं कनिष्का दिल्ली ने स्वर्ण पदक, फ्री स्टाइल इवेंट धृति दिल्ली ने स्वर्ण पदक,स्पीड एंडोरेंस उर्जिता गोयल हरियाणा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने अपने जिले एवं राज्यों का नाम रोशन किया।
चैंपियनशिप में चेयरमैन विजय गोयल और आयोजन कमेटी चेयरमैन अमित राठी ने संयुक्त रूप से बताया कि स्कूल प्रिंसिपल अंजू सुखीजा,विकास स्वामी महीपाल राठी सीनियर ज्वांइट डायरेक्टर,
जगजीत फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, भारत भूषण फिजिकल स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम की इंचार्ज राजवंत कौर एवं अंजलि, कविता सब इंचार्ज स्कूल कमेटी और डिजिटल कमेटी सदस्य विजय सिंगला इत्यादि रहे।