न्यायिक परिसर कनीना में आज होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन  

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन नरेंद्र सूरा के दिशानिर्देशन में आज 12 जुलाई, शनिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण कनीना के अध्यक्ष प्रवीण कुमार विवादों का निपटान करेगें। बार एसोसिएशन कनीना के पूर्व प्रधान ओपी रामबास ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से विवाद निपटाए जाएगें। लोक अदालत में विवाद निपटाने से कोई पक्ष उंचा-नीचा नहीं रहता। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादी एवं प्रतिवादी दोनों पक्षों की सहमति से परिवादों का निपटान किया जायगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्यतः वैवाहिक पारिवारिक विवाद, अपराधिक मामले जो की मिश्रित हों, भूमि अधिग्रहण, बैंक रिकवरी, पेंशन,उपभोक्ता शिकायत मामले, बिजली मामले, टेलीफोन बिल विवाद, अन्य दीवानी मामले जैसे विभाजन, कब्जे के मामले से संबंधित, किराया संबंधी मामले, इजमेंट्री का अधिकार व कॉन्ट्रैक्टस संबंधी केसों की सुनवाई कर निपटान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सौहार्दपूर्वक केसों की सुनवाई कर दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाता है। आमजन इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के लिए एसडीजेएम की बेंच का गठन कर दिया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *