कनीना कोर्ट में 14 को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक आदलत-सुनील यादव
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 14 सितंबर को शनिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। बार एसोसिएशन कनीना के अध्यक्ष सुनील यादव रामबास ने बताया कि इस लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विभिन्न प्रकार के वादों का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में 14 सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में कोर्ट में लंबित वाद या कोई नया विवाद जो कोर्ट में नहीं पहुंचा है, उसे आपसी समझौते से आसानी से निपटा सकते हैं। ऐसे केस की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी मामले, पेंशन मामले,वैवाहिक पारिवारिक विवाद, मिश्रित अपराधिक वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, उपभोक्ता शिकायत मामले, बिजली मामले, टेलीफोन बिल विवाद, अन्य दीवानी मामले जैसे विभाजन, कब्जे के मामले से संबंधित, किराया संबंधी मामले, इजमेंट्री का अधिकार व कॉन्ट्रैक्टस संबंधी मामले निपटारे के लिए रखे जाएंगे।