कनीना कोर्ट में आज होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
City24News/सुनील दीक्षित
नीना | कनीना न्यायालय में आज शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से विवादों का निपटारा किया जाएगा | राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कनीना में बेंच का गठन कर दिया गया है| न्यायालय के जेएमआईसी विशेष गर्ग बार सदस्यों की उपस्थिति में वादों का निपटान करेंगे। बार एसोसिएशन कनीना के पूर्व प्रधान ओपी रामबास ने बताया कि विवादों का निपटान दोनों पक्षों की सहमति से किया जाएगा | अदालत में लंबित विभिन्न प्रकार के विवादों को रखा जाएगा तथा सहमति बनने पर उनका निपटान भी किया जाएगा।
