नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना में न्यायिक परिसरों में 13 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डा. सुशील कुमार गर्ग की अध्यक्षता में आगामी 13 दिसंबर 2025 को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह वर्ष 2025 की अंतिम लोक अदालत होगी, जिसमें कुल 6 बेंच स्थापित की जाएंगी, जिनमें नूंह में 4, फिरोजपुर झिरका में 1 तथा पुन्हाना न्यायालय परिसर में 1 बेंच लगाई जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नेहा गुप्ता ने बताया कि राष्टï्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों का निपटारा आपसी सहमति एवं सुलह के आधार पर किया जाएगा। इस लोक अदालत में बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना मुआवजा, पारिवारिक विवाद, मामूली आपराधिक केस, भूमि अधिग्रहण तथा राजस्व संबंधी मामलों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से न केवल पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिलता है, बल्कि इससे समय और धन दोनों की बचत होती है। डालसा नूंह की टीम ने भी आमजन से आह्वान किया कि वे अपने लंबित तथा संभावित विवादों का समाधान लोक अदालत के माध्यम से करें और सौहार्दपूर्ण, सुलभ व सरल न्याय की प्रक्रिया का लाभ उठाएं।
