आपदा प्रबंधन में सराहनीय सेवा देने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
– सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2026 के लिए आवेदन शुरू, 30 सितंबर अंतिम तिथि।
– नेताजी की जयंती पर घोषित होता है यह राष्ट्रीय पुरस्कार।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा “सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार – 2026” के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि यह वार्षिक पुरस्कार व्यक्तियों और संगठनों द्वारा आपदा प्रबंधन क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को मान्यता देने के उद्देश्य से दिया जाता है। इसकी घोषणा प्रतिवर्ष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 23 जनवरी को की जाती है।
उन्होंने बताया कि केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही इस पुरस्कार के पात्र हैं। इसके अंतर्गत संस्थान, स्वैच्छिक संगठन, कॉर्पोरेट संस्थाएं, शैक्षणिक व अनुसंधान संस्थान, वर्दीधारी बल अथवा आपदा प्रबंधन में योगदान देने वाला कोई भी संगठन आवेदन कर सकता है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि आवेदन के साथ किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण होना अनिवार्य है। व्यक्ति को मिलने वाला पुरस्कार 5 लाख रुपये नकद व एक प्रशस्ति पत्र तथा संस्था को मिलने वाला पुरस्कार 51 लाख रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र होगा।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी व आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की वेबसाइट https://ndma.gov.in पर उपलब्ध है।