अतिथि देवो भव: की परम्परा के भाव के अनुरूप हो शहरी निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन : हरविंद्र कल्याण

0

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने लिया आई-कैट, मानेसर मे लिया शहरी स्थानीय निकयों के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा

-हरियाणा का खानपान व सेवाभाव देशभर में है प्रसिद्ध, सुनिश्चित करें हमारे आतिथ्य सत्कार का अच्छा अनुभव साथ लेकर जाए डेलिगेट्स


गुरुग्राम,हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हरियाणा मे पहली बार शहरी स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। राष्ट्रीय महत्व के इस सम्मेलन मे आने वाले डेलिगेट्स गुरुग्राम से अच्छा अनुभव लेकर लौटे, इसके लिए पूरा आयोजन अतिथि देवों भव: की परम्परा के भाव के साथ आयोजित होना चाहिए। उन्होंने यह बात रविवार की शाम राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आई-कैट), मानेसर में लोकसभा, हरियाणा विधानसभा एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही। शहरी विकास की रूप रेखा तय करने का यह महत्वपूर्ण सम्मेलन जुलाई माह के पहले सप्ताह में 3 व 4 तारीख को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 500 से अधिक प्रतिनिधि (डेलिगेट्स) भाग लेंगे।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री कल्याण ने बताया कि इस सम्मेलन की मेजबानी हरियाणा विधानसभा को सौंपे जाने से प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कार्यप्रणाली और आतिथ्य परंपरा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि देश मे यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। हरियाणा का खानपान और सेवाभाव देशभर में प्रसिद्ध है। इस सम्मेलन में जब देश के कोने-कोने से प्रतिनिधि हरियाणा आएंगे, तो हम उन्हें केवल प्रशासनिक दक्षता ही नहीं, बल्कि एक सजीव, सशक्त और सुसंस्कृत हरियाणा का अनुभव कराएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने  कहा कि इस आयोजन से न केवल गुरुग्राम की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, बल्कि राज्य की नगरीय प्रशासन व्यवस्था और आधुनिक नागरिक सेवाओं को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर भी मिलेगा।  उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोजन के दौरान किसी भी अतिथि को असुविधा न हो, हमारा प्रयास रहे कि सभी डेलिगेट्स हरियाणा के आतिथ्य सत्कार का एक अच्छा अनुभव साथ लेकर जाए। यह सम्मेलन केवल एक प्रशासनिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हरियाणा की संस्कृति, मेहमाननवाज़ी और विकासशील सोच को देशभर के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने
अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेलिगेट्स के स्वागत, ठहरने, स्वास्थ्य सुविधाओं, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं आयोजन स्थल तक सुगम आवागमन की समुचित व्यवस्था की जाए।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महत्व के इस सम्मेलन मे शहरी विकास की रुपरेखा पर व्यापक चर्चा गुरुग्राम मे होगी। साथ ही सभी डेलिगेट्स के ठहरने की व्यवस्था गुरुग्राम में होने से सांस्कृतिक आदान-प्रदान व आपसी सहयोग की भावना भी बढ़ेगी।

हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशन पर लगेंगे हेल्प डेस्क

बैठक में जानकारी दी गई कि दिल्ली एयरपोर्ट और नई दिल्ली एवं गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर लोकसभा सचिवालय के सहयोग से हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। वहीं, गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहाँ से पूरे कार्यक्रम की निगरानी और समन्वय होगा। इसके अतिरिक्त एक कंट्रोल रूम आयोजन स्थल पर बनाया जाएगा।

– प्रशासन ने शुरू की तैयारियाँ

बैठक में डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने डेलिगेट्स के ठहरने, यातायात प्रबंधन व सुरक्षा इंतजामों को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया है। आयोजन से संबंधित सभी क्षेत्रों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को एक आदर्श मेज़बान के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया, हरियाणा विधानसभा के सचिव डा. सतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष के सलाहकार राम नारायण यादव, डीसीपी हेडक्वार्टर दीपक, डीसीपी ट्रैफिक डॉ राजेश मोहन, एडीसी एवं आयोजन के नोडल अधिकारी वत्सल वशिष्ट, हॉस्पिटैलिटी विभाग से अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) योगेश कुमार, सीटीएम रविंद्र कुमार व लोकसभा सचिवालय से निदेशक डा. जूबी अमर, वाई सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed