नौशेरा में हुआ नासिर हुसैन बदरूद्दीन का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन

0
  • दर्जनों लोगों ने बीजेपी-कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जेजेपी का दामन थामा
  • उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला की नीतियों से प्रभावित है नूहँ की जनता
  • नूंह के दो बड़े घरानों ने किया है सिर्फ लोगों का आजतक शोषण किया
  • नौशरा गाँव ने हमेशा दिया है बदरूद्दीन का साथ 

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | रविवार को नूंह विधानसभा के गांव नौशेरा में सैंकड़ों कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेजेपी के प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चौधरी बदरुद्दीन  को एक कार्यक्रम के दौरान अपना समर्थन दिया। इस दौरान आधा दर्जन गांवों के पंच, सरपंच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके गांव नौशेरा के पूर्व सरपंच वहीदा पूर्व सरपंच हसन आलम इरफ़ान डॉक्टर ज़ाहिद साहिद जमील मिस्री शेरू ठेकेदार नसीम लूला पप्पन ब्लॉक समिति सदस्य अरीफ हुसैन ब्लॉक समिति सदस्य समून सहीद सहित हजारों की संख्या में लोग चौधरी बदरुद्दीन व उनके साहबजादे नासिर हुसैन को सुडका अस्पताल से लेकर गांव नौशेरा तक डीजे बाजे आतिशबाजी के साथ बडी उत्साह के साथ नौशेरा गाँव लेकर गये। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चौधरी बदरुद्दीन ने कहा कि वह बीते दो दशक से नूंह विधानसभा में जनता की सेवा में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि नूंह विधानसभा पूर्व स ही दो परिवारों की राजनीति की शिकार है। उक्त दोनों परिवारों ने सिर्फ अपना विकास किया है। आज नूंह जिला सबसे पिछड़े जिलों की श्रेणी में है।  जिसका श्रेय नूंह विधायक आफताब अहमद व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन व इनके परिवारों को जाता है। इन्होंने कभी क्षेत्र को आगे बढऩे नहीं दिया। बल्कि क्षेत्र की जनता को थानों-चौकी के बीच तक सीमित रखा। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में नूंह विधानसभा में जरूर परिवर्तन होगा। आज के युवा बहुत ही समझदार है। उनको अपनी वोट की कीमत का भलीभांति से पता है। समय आने पर वह अपनी वोट की चोट से इन दोनों परिवारों के लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करेंगें। उन्होंने कहा कि नूंह विधानसभा दो खानदानों के बीच पीस रहा है। 31 जुलाई को हिंसा दिन विधायक आफताब अहमद व जाकिर हुसैन अपने-अपने घरों से गायब हो गए थे। इनकी कथनी और करनी में बहुत ही अंतर है। इन चुनाव में जनता इन नेताओं को अवश्य सबक सिखाएगी। नासिर हुसैन ने कहा कि उनका राजनीति में आने का मकसद क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है। पूर्व से ही नूंह विधानसभा इन लोगों की घटिया राजनीति का शिकार रहा है।जिससे आज भी यहां पर लोग बेरोजगारी शिक्षा,बिजली व पानी सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।इस मौक़े पर नूहँ नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा प्रदेश सचिव हाजी सिरजूद्दीन, सुखबीर सिंह गुर्जर ज़िलाध्यक्ष बीसी प्रकोष्ठ ,समय सिंह सरपंच किरा ज़िला अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ, राहुल सरपंच,दीपक कुमार इंडरी, वेदप्रकाश सरपंच बडौजी, दादा सुलेमान आकेड़ा, मोसीम सरपंच जयसिंहपुर, युवा हल्का अध्यक्ष इक़बाल, युवा हल्का अध्यक्ष जावेद,  समय सिंह पार्षद ,निजामपुर सरपंच जाहिद, सहाबूद्दीन घासेडा ,जमील सुडाका ,कल्लू मालब ,सर्वेश ऊदका ,सकिल बीबीपुर ,आज़ाद भूदर ,ज़िला उपाध्यक्ष आफ़ताब अहमद ,उमर मोहम्मद ,उमरद्दीन कर्रचन्दका ,साजिद देवला ,यासीन पार्षद ,अब्बास जयसिहपुर ,सकील रायपुरी ,मेहरचन्द आलदौका ,साकिर ठेकडा ,असलम कलिजर ,असलम गुडबास ,उमर मोहम्मद, बाबूपुर करीम गोलपुरी ,साहबूद्दीन रोबडीया ,सहिद पाहट आधाका सहित हजारों समर्थक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *