मेवली प्रकरण में राजनैतिक षड्यंत्र

0

पीड़ित को न्याय दिलाने के नाम पर राजनैतिक  रोटियां सेखने का हो रहा है काम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे हाजी सोहराब ने कहा कि बकरा ईद के दो दिन बाद मेवली गाँव में 19 जून को राधे श्याम इन्स्पेक्टर की अगुवाई में एक महीला के घर में घुसकर महीला के साथ बदतमीजी की गई, घर में तोड़फोड़ कर फ़्रीज़ को चेक किया गया उसमें क़ुर्बानी का दो किलो के लगभग भेंस का गोस्त रखा था उसी को गाय का गोस्त बताकर और अलग से 12 किलो दिखा कर महीला को अरेस्ट कर लिया और थाने लाकर बेरहमी से पिटाई की गई जो अमानवीय हरकत थी उसके बाद जेल भेज दिया वहाँ उनकी तबियत ख़राब हो गई और वहाँ से मेडिकल कॉलेज नल्हड भरती कराया गया है यह सामाजिक व प्रशासनिक लेवल पर बहुत ही घृणित कार्य है ।

हाजी सौहराब खान इनेलो नेता के कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया तो वो तुरंत मेवली गाँव पहुँचे, वहाँ पीड़ित परिवार व गाँव के मौजिज लोगों से मिले उसके बाद हाजी सौहराब खान ने तमाम राजनेता, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ताओं को कहा की आप एक साथ आइये और मेवात के साथ सालों से हो रही एसी वारदातों से सख़्ती से निपटे मैं पूरी तरह से समाज के साथ मिलकर इस लड़ाई को सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ूँगा।

राजनैतिक षड्यंत्र – जिस दिन ये घटना घटी उसी दिन पीड़ित व मेवली गाँव के ज़िम्मेदार लोग विधायक आफ़ताब अहमद से उनके नूह कार्यालय पर मिले और न्याय की माँग की गई , विधायक ने मेवली गाँव की पार्टी बाज़ी का फ़ायदा उठाने के लिए मामले को दबाना चाहा और अन्य किसी भी व्यक्ति का साथ लेने से मना किया पर ये खबर बहुत तेजी से फैल गई और इनेलो नेता हाजी सौहराब खान ने संज्ञान लिया तभी आनन फ़ानन में हाल के विधायक ने कुछ नाम निहाद सामाजिक संगठन या व्यक्तियों को इस मामले को अपने हाथ में लेने को कहा तो उनकी एक मीटिंग हुई और राजनैतिक लाभ उठाने के लिए फ़ेस्बुक व ट्विटर के माध्यम से पोस्ट लगाई गई के विधायक ने एसपी, डीजी व आईजी से मिलकर व फ़ोन पर बात कर संज्ञान लेने को कहा है जबकि पुराने फ़ोटो डालकर गुमराह करने की कोशिस की गई , क्योंकि पहले दिन से वो इस मामले को दबाने की कोशिस कर रहे थे।

हाजी सौहराब खान इनेलो नेता ने सभी नेताओं व संगठनों को सोमवार को एक मंच पर आने का मशवरा दिया था जिसको दबाने के लिए विधायक द्वारा कुछ लोगों को एसपी के पास भेजा गया पर उसी दौरान दूसरा सीन देखने को मिला 

क्या था नया सीन- भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मडल जिले के एसपी को अपनी शिकायत लेकर पहुँचा की मेवली गाँव से धमकी मिली है और तुरंत वही लोग भाजपा के साथ हो गए और मेवली प्रकरण को भूलकर उनकी चापलूसी करने लग गए ।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनसे मना कर दिया की आप लोगों के सहयोग की कोई ज़रूरत नही । सोमवार को हाजी सौहराब खान भी एसपी नूंह से मिले और सामाजिक लोगों का साथ चाहा पर वो लोग सिर्फ़ कोंग्रेस का प्रचार करना चहाते थे और अन्य किसी भी व्यक्ति को इस मामले में साथ लेना नही चहाते और भाजपा से मिलकर मामले को दबाने की कोशिस कर रहे थे।

नूह विधायक , पूर्व विधायक व तथाकथित कोंग्रेस की सभाओं से जनता का मन भर चुका है ये लोग मामले को न्याय की तरफ़ नही बल्कि अवाम को धोखा देकर जुल्म के साथ मिलकर अपना नम्बर बनाने व राजनीति साधने की कोशिस करते हैं ।

अवाम का कहना है की अगर ये लोग एसे ही मेनेज करते रहे तो मेवात पर बड़े बड़े जुल्म कराएँगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *