नपा की मतदाता सूचि अपडेट पालिका चुनावों की सुगबुगाहट शुरू
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नगर पालिका कनीना व अटेली की मतदाता सूची अपडेशन का कार्य शुरू होने के साथ ही पालिका चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। नपा कार्यकाल करीब सालभर पूर्व पूरा हो चुका है उसके बाद से एसडीएम के पास नपा का चार्ज है। उनकी ओर से कनीना में बुनियादी कार्य भी करवाए जा रहे हैं। पिछले दिनों की गई वार्ड बंदी में कनीना व अटेली नपा में एक-एक वार्ड की बाढौतरी की गई है। कनीना में 14 वार्ड निर्धारित किए गए हैं। जिनकी मतदाता सूचि का प्रकाशन 9 फरवरी को होगा। यह मतदाता सूची संबंधित विधानसभा की मतदाता सूची से ली गई है। जिसके मुताबिक 9 फरवरी से दावे व आपत्ति लिए जाएंगे। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इन दोनों नगर पालिकाओं के नागरिक इस मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं। जिसे तहसील एवं नपा कार्यालय अटेली व कनीना में उपलब्ध करवाया गया है। मतदाता एसडीएम के समक्ष 9 से 16 फरवरी तक अपने दावे व आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके बाद संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी 27 फरवरी तक उन दावे आपत्तियों का निपटान करेंगे। पुनरीक्षण अधिकारी के फैसलों से असंतुष्ट नागरिक 1 मार्च तक जिला उपायुक्त कार्यालय दावे व आपत्ति दर्ज कर सकता है। 7 मार्च को उपायुक्त द्वारा सुनवाई की जाएगी। उसके बाद 18 मार्च को मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बहरहाल मतदाता सूचि अपडेट के चलते नागरिकों में चुनावों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।