हरियाणा स्टेट गेम्स में नकुल धनखड मच्छगर 4 गुणा 100 रिले रेस में लेगा भाग।
City24news/नरवीर यादव
हरियाणा | नकुल धनखड ने जिला ट्रायल में 100 मीटर दौड़ में भाग लेकर अपना स्थान 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में सुनिश्चित किया था और 4 नवंबर को ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में अपने इवेंट में भाग लेकर करेगा जिले का प्रतिनिधित्व।
2 नवंबर से 8 नवम्बर तक आयोजित हो रहे 7 दिवसीय हरियाणा स्टेट गेम्स का शुभारंभ 2 नवंबर को ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय नकुल धनखड मच्छगर ने अपने खेल जीवन की शुरुआत 2017 नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट विशाखापत्तनम आंध्रप्रदेश में हरियाणा टीम में शामिल होकर की और उसके बाद स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित जिला प्रतियोगिताओं में पदक विजेता बनकर कर जिले का प्रतिनिधित्व किया एवं 2018 नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप विशाखापत्तनम और नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 तिरुपति आंध्रप्रदेश में भाग लेकर अपने खेल ज्ञान को बढ़ाया और 2020 एवं 2021 में वैश्विक बीमारी कोविड 19 के दौरान गांव के पंचायती खेल मैदान पर नियमित अभ्यास किया और 19 साल आयु वर्ग में शिक्षा निदेशालय खेल विभाग द्वारा आयोजित 2022 में कर्ण स्टेडियम करनाल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में रजत पदक विजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया और 2023 में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप पंचकूला में लांग जंप में 6 मीटर 60 सैंटीमीटर की बेहतरीन लम्बी छलांग लगाकर चौथा स्थान प्राप्त किया था।
27वें हरियाणा स्टेट गेम्स में भाग लेने के लिए 15 अक्टूबर को राजीव गांधी खेल परिसर में 100 मीटर ट्रायल दौड़ में भाग लेकर 11 सेकेंड 42 माइक्रोन का समय देकर देकर अपनी हीट में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले की 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
सत्यवीर धनखड ने बताया कि हरियाणा स्टेट गेम्स के अलग अलग खेलों का आयोजन राज्य के 10 जिलों में किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें फरीदाबाद में वेट लिफ्टिंग,टेनिस, आर्चरी और फेंसिंग, पंचकूला में कबड्डी, जूडो कराटे और बैडमिंटन, कुरुक्षेत्र में योगासन, बालीवाल और साइकिलिंग रोड इवेंट, सोनीपत में बास्केटबॉल, नेटबाल और कुश्ती, झज्जर तैराकी और वाटर पोलो खेल का आयोजन किया जाएगा।
