नगीना पुलिस ने सट्टा खाई के दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा, 11,180 और डायरी-पेन बरामद।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में जुआ व सट्टा खाई के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस (नगीना क्षेत्र) ने सट्टा खाई करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बॉम्बे हाईवे पर फिरोजपुर झिरका के पास गांव बीवा स्थित जाहुल होटल के समीप की गई।

पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जहीर पुत्र दीनू और राहुल पुत्र उमर मोहम्मद, निवासी आलमपुर थाना पहाड़ी, जिला डीग (राजस्थान) सार्वजनिक स्थान पर नंबर लगवाकर सट्टा खाई का अवैध धंधा चला रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दीवार के पीछे छिपकर निगरानी की।

निगरानी के दौरान दोनों आरोपी लोगों को आवाज लगाकर कहते पाए गए— “नंबर लगाओ, किस्मत आजमाओ, नंबर आने पर 10 रुपये के 90 रुपये पाओ।” जैसे ही अवैध गतिविधि की पुष्टि हुई, पुलिस ने साथी कर्मचारियों की मदद से तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में एक ने अपना नाम जहीर पुत्र दीनू और दूसरे ने राहुल पुत्र उमर मोहम्मद बताया। तलाशी के दौरान जहीर के पास से डायरी, बाल पेन और पैंट की जेब से 6,050 नकद बरामद किए गए, जबकि राहुल के पास से डायरी, बाल पेन और पैंट की दाहिनी जेब से 5,130 नकद मिले। इस तरह कुल 11,180 की राशि बरामद की गई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई करने का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध जुआ व सट्टा गतिविधियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed