सफाई व डस्टबिन प्रयोग के लिए नपा प्रशासन कनीना ने चलाया अभियान

0

-नीले व हरे रंग के डस्टबिन का प्रयोग करने के लिए स्कूली विद्यार्थियों व दुकानदारों को किया जागरूक
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | प्रदेश में चल रहे स्वच्छता अभियान के दृष्टिगत नपा कर्मियों ने कनीना में भी सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया। नपा चेयरपर्सन डाॅ रिम्पी लोढ़ा ने बताया कि बीते 24 अगस्त से शुरू किया गया स्वच्छता अभियान आगामी 25 नवंबर तक जारी रहेगा। जिसमें स्वच्छता को लेकर अलग-अलग एक्टिविटी की जाएगीं। सफाई के साथ-साथ पौधा रोपण करना, जल की स्वच्छता के लिए नहर व जलाशय के पानी को स्वच्छ रखने के प्रयास किए जाएगें।
नपा प्रशासन ने पर्यावरण की स्वच्छता के लिए कनीना के कान्हा पार्क में पौधारोपण किया वहीं स्कूल में विद्यार्थियों को अलग-अलग रंग के डस्टबिन के बारे में जानकारी दी। नीले रंग के डस्टबिन में सूखा कचरा डालने तथा हरे रंग के डस्टबिन में गीला कचरा डालने के बारे में बताया गया। उन्होंने बाजार में घूम कर दुकानदारों को भी डस्टबिन रखने  और इस्तेमाल करने के बारे में बताया।
नपा सचिव कपिल कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए स्वच्छता की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि बुखार होने, कंपन व उल्टी होने, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होने, आखों में जलन होने पर नजदीकी अस्पताल में जाएं ओर रक्त की जांच करवाएं। सरकारी अस्पतालों में मलेरिया व डेंगू की जांच निशुल्क की जाती है।
उन्होंने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए आमजन घर के नजदीक गंदा पानी जमा न होने दें, घर के अंदर फर्श पर फिनाइल का पोछा लगाएं। सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे के रूप में मनाएं। घर के बर्तनों, कूलर,टंकी,फ्रिज, गमले को सुखाकर प्रयोग में लाएं। पूरी बाजू के कपडे पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए सामूहिक रूप से प्रयास जरूरी हैं।  
कनीना-अलग-अलग रंग के डस्टबिन इस्तेमाल करने के लिए दुकानदारों को जागरूक करते नपा कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed