उप तहसील नगीना में 75 लोगों का किया गया मुटेशन : रवि कुमार
-विशेष कैंप से सैकड़ों किसानों व आमजन को मिली राहत, राजस्व मामलों का त्वरित निपटारा
-प्रशासन और सरकार की पहल से जनता को सुविधा
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | शनिवार को उप तहसील नगीना परिसर में किसानों और आमजन की सुविधा के लिए विशेष मुटेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता नायब तहसीलदार रवि कुमार ने की। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान एवं नागरिक पहुंचे और अपने राजस्व से जुड़े मामलों का समाधान कराया।
कैंप का मुख्य उद्देश्य जमीन से संबंधित लंबित म्यूटेशन मामलों का त्वरित निपटारा करना तथा लोगों को तहसील स्तर पर होने वाली अनावश्यक भागदौड़ से राहत दिलाना रहा। अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के चलते न केवल मुटेशन, बल्कि दाखिल-खारिज, वरासत, रिकॉर्ड दुरुस्ती सहित अन्य तहसीली कार्यों का भी मौके पर समाधान किया गया।
उप तहसीलदार रवि कुमार ने बताया कि जिला उपायुक्त अखिल पिलानी के आदेशानुसार नूंह जिले में ऐसे विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नगीना उप तहसील से जुड़े किसानों और आमजन के कुल 75 मुटेशन मामलों का निपटारा किया गया। इन कैंपों का उद्देश्य राजस्व कार्यों में पारदर्शिता लाना और समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित करना है।
कैंप में गिरदावर सुभाष चंद्र, पटवारी तौफीक अहमद, पटवारी तालिब खान, पटवारी रतन सिंह, नंबरदार यूनुस नगीना, नंबरदार ईसब सहित अनीश खान, रज्जाक खान, कंप्यूटर ऑपरेटर लखपत, अमजद खान एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजूद्दीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैंप में मौजूद लोगों ने प्रशासन और सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।
