भगवान जगन्नाथ मंदिर में हुआ संगीतमय होली उत्सव।
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। भगवान जगन्नाथ मंदिर में संगीतमय होली महोत्सव जागरण के साथ मनाया गया। जानकारी देते हुए पंडित टेकचंद स्वामी ने बताया कि जगन्नाथ यात्रा से पूर्व भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर में होली महोत्सव मनाया जाता है यह परंपरा सैकड़ों वर्षो से चली आ रही है होली महोत्सव में रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया जो सुबह आरती के साथ समापन हुआ। जागरण में गोबिंद मंदिर की भजन मंडली,भजन गायक विजय त्यागी, मुरारी लाल सोनी, मानवी भारद्वाज,पंडित त्रिलोक रामायणी,अरुण सैनी,गोपाल वर्मा,शीतल चौधरी दिल्ली, ऊमा, दीप्ति,जुली नितेश,विनोद शर्मा ने भजन,अलिबक्स और रसिया गीतों के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं को मनमोहित कर दिया। पंडित टेकचंद ने सभी श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों व अबीर गुलाल की बौछार संगीत के साथ करके होली खेली। उन्होंने बताया जागरण में स्थानीय श्रद्धालु व आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचते हैं इस अवसर पर अशोक मुदगिल, उमेश भारद्वाज, बलवंत राय कौशिक, रमेश वशिष्ठ, शिवदयाल सैनी, उमेश भारद्वाज, राजेश शर्मा, आर पी यादव एडवोकेट, महेंद्र चक्रवती एडवोकेट, विनोद शर्मा, पंडित राधेश्याम सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।